Thursday, October 21, 2010

क्या ये सही है ! फैसला आप करे .........

पहले तो उन सभी दोस्तों को धन्यवाद जिन्होंने कमेंट्स लिखे है ! उन्होंने ऐसा करके मेरा  लिखने के प्रति होसला बढाया है ! अब बात मुद्दे ..........
कल एक बात को ले कर बहस छिड़ गई कि  जिन्हें हम देवता मानते है , गुरु मानते है ...  उन्होंने बड़ा काम किया है या फिर भगत सिंह जेसो ने बड़ा काम किया है ! एक तरफ तो धर्म को बचाने, बनाने और सवारने का काम किया तो दूसरी तरफ अपने देश को बचाने के लिए आपना सब कुछ गवां दिया ! एक तरफ धर्म के नाम पर लोगों से चंदा लिया जाता रहा, अपना धन भी तो कभी पूरा नहीं लगाया गया, धर्म और जाती वाद के नाम पर कत्ले आम होना, इसके लिए आपना परिवार छोड़ देना इत्यादि किया जाता रहा है ! तो दूसरी तरफ दुसरो को बचाने और आपने देश के लिए मर मिटते रहे ! सिर्फ एक धर्म या जाती के लिए नहीं बल्कि सभी धर्मो के लिए अपनी जान दी जाती रही है ..............................

अड़ सबसे बड़ी समस्या ये है कि नमन किन को किया जाये ! एक तो वो जिन्हें एक जाती या धर्म बचाया या एक वो जिन्हें देश धर्म हो बचाया ! वास्तव में मै उस समय समस्या में फ़स गया कि अब क्या उतर दिया जाये मेने जो भी उतर दिया वो किसी न किसी तर्क से कट दिया गया ! सिर्फ एक ही तर्क चला वो आस्था का है ! लेकिन इस उतर के बाद मै आपने आप से संतुस्ट नहीं हु ! आप कि इसका उतर बताये !
आपको बता दू कि ये ऊपर जो लिखा है ये सिर्फ उसका एक मिनट का सारांस है ! ये बहस तो पूरी दो घंटे तक चली थी ! आपसे निवेदन है कि आप इसका उतर जरुर दे .....................

2 comments:

अजय कुमार झा said...

सटीक प्रश्न उठाया है ..बहस के लिए सर्वथा उपयुक्त ।

मेरे विचार से तो राष्ट्रधर्म ई सर्वोपरि है

Udan Tashtari said...

देश और राष्ट्र धर्म से बड़ा कुछ भी नहीं...

Post a Comment